मंदसौर। पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों एवं कारोबार करने वाले तस्करों के विरूद्ध सर्जिकल स्ट्राईक । जिले के 02 थानों (कोतवाली, भानपुरा) द्वारा अलग-अलग कुल 03 प्रकरणों में की गई तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही, नशे के सौदागरों से एमडी, डोडाचूरा जैसे अवैध मादक पदार्थ किये गये बरामद, मंदसौर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते कुल 03 प्रकरणों में कुल 248 ग्राम एमडी ड्रग कीमती 24 लाख 80 हजार रू एवं कुल 20 किलोग्राम डोडाचूरा कीमती 40 हजार रू के साथ कुल 04 अवैध मादक पदार्थ तस्करों को धरदबोचा,
थाना कोतवाली द्वारा अवैध मादक पदार्थ के 02 प्रकरणों में कार्यवाही करते कुल 218 ग्राम नशीली एमडी ड्रग एवं करीब 15 किलो ग्राम डोडाचूरा किया जप्त व 03 आरोपी गिरफ्तार तथा थाना भानपुरा द्वारा 01 आरोपी अवैध मादक पदार्थ तस्कर से 30 ग्राम एम.डी. तथा 5 किलोग्राम पीसा हुआ डोडाचूरा किया गया जप्त।