नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के करोड़ों किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है। सोमवार 24 फरवरी 2025 को पीएम नरेन्द्र मोदी बिहार के भागलपुर ज़िले से 19वीं किस्त के 2-2 हजार जारी करेंगे।इसके अंतर्गत 9.7 करोड़ किसानों के खाते में 21,000 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि जारी की जाएगी। ध्यान रहे 19वीं किस्त के पैसे केवल उन्हीं किसानों को जिन्होंने ई केवाईसी ,मोबाईल आधार से लिंक, भू-सत्यापन करवा लिया है।इसके साथ ही बैंक खाते में डीबीटी ऑप्शन ऑन है। अगर किसी किसान के आवेदन फॉर्म में कोई गलती है जैसे, नाम में, आधार संख्या में आदि। ऐसे में किस्त अटक सकती है, इसलिए इन गलतियों को समय रहते ठीक करवा लेंं।