Latest News

क्या UP बनेगा 1 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया यह जवाब

Neemuch headlines February 21, 2025, 3:32 pm Technology

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा के अनुरूप प्रदेश एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक डॉ. रागिनी सोनकर के प्रश्न के जवाब में कहा,उत्तर प्रदेश ने एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है और भारत 3 नहीं 5 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है।उन्होंने सपा सदस्य पर तंज कसते हुए कहा, आपकी पीड़ा को समझ सकता हूं, क्योंकि आपके नेता बोलते थे कि भारत कभी विकसित देश नहीं बन सकता इसलिए आप उनका अनुसरण ही करेंगी। योगी ने कहा, भारत आज दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और 2027 में भारत पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा।योगी ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है और दुनिया की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था के रूप में सर्वाधिक विकास दर के साथ भारत आज दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ रहा है

और इस पर 140 करोड़ भारतवासियों को गौरव का अहसास होना चाहिए।

Related Post