अत्यंत दुख के साथ सुचित किया जाता है कि मेरी धर्मपत्नी एवं स्व शांतिलाल, स्व शिवनारायण, राधेश्याम की भाभी व स्व कैलाश, नंदकिशोर, उमेश की माताजी व सुरेश स्व. चंद्रशेखर, हेमंत, मुकेश की बड़ी माताजी व जीतेंद्र, शेलेंद्र, महेंद्र, रोहन, लोकेश, रोशन, लक्ष्मण, दीपक, सुमित, राजदीप, की दादीजी व प्रधुम्न, राघव, निकुंज, ऋषभ की परदादी श्रीमती सयाबाई का देवलोक गमन दिनांक 21/02/25 को प्रातः 5:30 पर हो गया है
जिनका शवयात्रा दोपहर 1 बजे निज निवास नीमच सिटी से निकली जावेगी।
शोकाकुल :-
कमलाशंकर सोनीव समस्त सरुण्डिया परिवार।