Latest News

नीमच पुलिस की प्रभावी कार्यवाही दिनांक 18-19 फरवरी की दरम्यानी रात्रि में कॉम्बिंग गश्त के दौरान 118 वारंट तामील

Neemuch headlines February 20, 2025, 6:35 am Technology

मादक पदार्थ तस्करी के 02 प्रकरण में कार्यवाही, 02 आरोपी गिरफ्तार एवं मायनर एक्ट के अंतर्गत सट्टा, शस्त्र एवं आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 27 प्रकरणों में कार्यवाही गंभीर अपराधों एवं धारा 193 (9) बीएनएसएस /173(8) द.प्र.सं. में फरार चल रहे 17 आरोपी गिरफ्तार एवं 05 फरार अपराधी गिरफ्तार किये गये।

नीमच। पुलिस अधीक्षक जिला नीमच अंकित जायसवाल के निर्देशानुसार नवलसिंह सिसोदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच के मार्गदर्शन में दिनांक 18-19.02 2025 की दरम्यानी रात्रि में जिला नीमच के समस्त थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया गया है।

कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी / चौकी प्रभारी एवं पुलिस बल द्वारा सम्पूर्ण जिले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी, मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही, निगरानी / गुण्डा बदमाशों की चैकिग, होटल/लॉज / ढाबा चैकिंग, लघु अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही, गंभीर अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी, महिला संबंधी अपराधों के आदतन आरोपियों की चैकिंग, जिला बदर चल रहे आरोपियों की चैकिंग हेतु सम्पूर्ण जिले में कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया गया।

पुलिस कार्यवाही के दौरान ये प्रकरण बनाये गए---

1. कॉम्बिंग गश्त के दौरान 11 स्थानों पर संयुक्त चौकिंग की कार्यवाही की गई, जिसमें चैकिंग के दौरान 374 वाहन चैक किए जाकर 74 वाहनों के चालान काटे जाकर 38,600 रूपये का समन शुल्क वसुल किया गया ।

2. कुल 118 वारंट तामील कराये गये जिसमें से 52 स्थाई, 05-फरारी एवं 61-गिरफ्तारी वारट शामिल है, उक्त स्थाई वारंटी काफी समय से फरार चल रहे थे।

3. वारंट तामीली में शरीर संबंधी अपराधों के 55, संपत्ती संबंधी अपराधों के 15 एवं मादक पदार्थ तस्करी के-04 वारंट तामील कराये।

4. कुल 128 निगरानी बदमाश / गुण्डा की चौकिंग रात्रि में की गई।

5. अवैधानिक गतिविधियों को रोकने के लिये 81 होटल, लॉज, ढाबा चेक किये गये।

6. आबकारी अधिनियम के तहत कुल 18 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुये अवैध शराब जप्त की गई।

7. सटटा अधिनियम के अंतर्गत 07 प्रकरणों में कार्यवाही की जाकर 4000 रूपये जप्त किये गये।

8. महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनडीएसओ पोर्टल से प्राप्त सूची अनुसार एसे आदतन आरोपी जिनके 02 या 02 से अधिक महिला संबंधी अपराध है, उन्हें चिन्हित कर चैकिंग की कार्यवाही की गई तथा आदतन अपराधियों के डोजियर तैयार किए गए।

9. मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 01 प्रकरण में 90 किलोग्राम डोडाचूरा मय महिन्द्रा ट्रेक्टर के जप्त करते हुए 01 मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया तथा 01 प्रकरण में ड्रग पेडलर के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

10. जिले में 20 अनावेदकों के विरूद्ध प्रतिबंधात्क कार्यवाही की गई।

11. गंभीर अपराधों एवं धारा 193 (9) बीएनएसएस के तहत विवेचना में लंबित अपराधों के कुल 17 आरोपियों को गिर. किया गया।

12. ऑपरेशन मुस्कान के तहत् 01 नाबालिक को दस्तयाब किया गया।

Related Post