भोपाल। कांग्रेस ने एक बार फिर लाड़ली बहना योजना के बंद होने की आशंका जताई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि ‘ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश की सरकार पिछले दरवाजे से लाड़ली बहना योजना बंद करना चाहती है। चुनावी फायदे के लिए भाजपा ने महिलाओं को सम्मान राशि दी और चुनाव जीतने के बाद ‘मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं’ वाली बात हो गई है।’ कमलनाथ ने कहा है कि पिछले दो साल में लाड़ली बहना योजना से तीन लाख महिलाओं को बाहर किया जा चुका है। अब रिपोर्ट आ रही है कि समग्र पोर्टल से महिलाओं के नाम डिलीट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी जानबूझकर षड्यंत्र रचकर महिलाओं को अपात्र बना रही है और यह एक खुला षड्यंत्र है जिसे कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर बेनकाब करेगी। MP Kamal Nath on farmer issue Advertising Advertising ‘लाड़ली बहना योजना बंद करने की साज़िश’ कमलनाथ का आरोप कांग्रेस इससे पहले भी कई बार ये आरोप लगा चुकी है कि बीजेपी सरकार लाड़ली बहना योजना बंद करने की साज़िश रच रही है। विपक्ष लगातार कहता रहा है कि बीजेपी ने चुनाव से पहले लाड़ली बहनों से कई वादे किए और अब सरकार बनने के साल भर बाद भी वो उन्हें पूरा नहीं कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर ये आरोप लगाया है कि मध्य प्रदेश सरकार पिछले दरवाजे से लाडली बहना योजना को बंद करना चाहती है। उन्होंने कहा कि चुनावी फायदे के लिए भाजपा ने महिलाओं को सम्मान राशि दी और अब चुनाव जीतने के बाद ‘मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं’ वाली कहावत चरितार्थ कर रही है। विज्ञापन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट : जीतू पटवारी ने पीएम मोदी और MP सरकार से किए 10 सवाल, श्वेत पत्र जारी करने की मांग बीजेपी पर निशाना, कहा- कांग्रेस करेगी पर्दाफाश कमलनाथ ने कहा है कि पिछले 2 साल में लाड़ली बहना योजना से 3 लाख महिलाओं को बाहर किया जा चुका है। अब रिपोर्ट आ रही है कि समग्र पोर्टल से महिलाओं के नाम डिलीट हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आगर मालवा और बैतूल जिलों के कलेक्टरों ने इस मुद्दे पर पत्र लिखा है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि समग्र पोर्टल से हितग्राहियों के नाम हटने और आधार से डी-लिंक होने की वजह से कई महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2023 से फरवरी 2025 तक लाडली बहना योजना की लाभार्थियों की संख्या लगातार घट रही है। अब उनके नाम समग्र पोर्टल से हटाए जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि योजना को धीरे-धीरे समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “चुनाव से पहले भाजपा ने महिलाओं से ₹3000 प्रति माह देने का वादा किया था, लेकिन अब इस वादे को पूरा करना तो दूर, षड्यंत्र करके महिलाओं को अपात्र बनाया जा रहा है ताकि उन्हें सम्मान राशि ना देनी पड़े।” पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को हर स्तर पर उठाएगी और भाजपा सरकार की साजिश को बेनकाब करेगी।