Latest News

जबलपुर में सेंट गेब्रियल स्कूल में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Neemuch headlines February 18, 2025, 4:32 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जब सेंट गेब्रियल स्कूल में आज सुबह बम की अफवाह फैलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वाड को इसकी सूचना दी गई। वहीं, जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और स्कूल को खाली करवाकर जांच की। दरअसल, मामला रांझी थाना क्षेत्र का है। जब इस घटना से पूरे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी। हालांकि, तलाशी के दौरान कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली, जिससे इसे अफवाह माना जा रहा है। ऐसे फैला अफवाह मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल प्रिंसिपल के आधिकारिक ईमेल पर एक अनजान व्यक्ति ने मेल किया, जिसमें दावा किया गया कि प्रभाकर नामक व्यक्ति ने स्कूल में बम रखा है, जो कुछ देर में विस्फोट करेगा। जिससे हड़कंप मच गया।

बता दें कि आज छठी से आठवीं कक्षा के फाइनल एग्जाम थे। ऐसे में करीब 1000 छात्र स्कूल में मौजूद थे। जैसे ही प्रशासन को मेल की जानकारी मिली, तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। हाई कोर्ट ने यूनियन कार्बाइड कचरे के निपटारे को लेकर राज्य सरकार को तीन चरणों में ट्रायल रन करने की दी अनुमति ASP ने की अपील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि स्कूल को पूरी तरह से खाली कराकर जांच की गई, लेकिन कोई बम नहीं मिला। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। साइबर सेल की मदद से पुलिस अब मेल भेजने वाले की पहचान में जुटी है। जिस भी व्यक्ति ने यह अफवाह फैलाई है, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अभिभावकों और छात्रों से अपील की गई है कि किसी भी अफवाह से डरने की जरूरत नहीं है।

Related Post