Latest News

दमोह रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर दिखी लापरवाही, यात्रियों की भीड़ में हुई बढ़ोतरी

Neemuch headlines February 16, 2025, 5:58 pm Technology

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसा हो जाने के बाद भी दमोह रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर लापरवाही देखने को मिली है। बता दें कि कल के बाद से रेलवे मंत्रालय ने देशभर के स्टेशनों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। दमोह स्टेशन पर इन निर्देशों का कोई खास असर नहीं दिख रहा। बता दें कि दमोह रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्लेटफार्म पर हजारों यात्री मौजूद हैं, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं।

यात्रियों को हो रही परेशानी यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और जीआरपी (GRP) के जवान प्लेटफार्म पर नजर नहीं आ रहे। अधिकांश ट्रेनें पूरी तरह भरी हुई आ रही हैं, जिससे यात्री अंदर जाने में असमर्थ हो रहे हैं। कई यात्री ट्रेन के दरवाजे तक नहीं खोल रहे, जिससे नए यात्रियों को चढ़ने में परेशानी हो रही है। कई यात्री दो-दो दिनों से प्लेटफार्म पर ट्रेन के इंतजार में रुके हुए हैं। विज्ञापन दमोह में चल रही है अवैध हथियारों की फैक्ट्री, गिरफ्तार तीन आरोपियों ने किया बड़ा खुलासा इंतजामों की कमी जीआरपी अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन पर हालात सामान्य हैं। यात्रियों को प्रयागराज तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। हालांकि, स्टाफ की कमी भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। इस अव्यवस्था से यात्रियों ने सुरक्षा इंतजामों की कमी और भीड़ की वजह से हो रही परेशानियों को लेकर नाराजगी जताई।

Related Post