अत्यंत दु:ख के साथ सूचित करने में आता हे कि मेरी भाभी जी व विजय, अभय राजेंद्र की काकीजी एवं विनोद राजेश अनिल जय की बड़ी मम्मी व नितिन विकास के माता जी एवं स्वर्गीय पूनम चंद जी चौधरी की धर्मपत्नी व राहुल, सिद्धार्थ शुभम प्रबल दिव्यांश प्रणय पर्व मोक्ष रंश की दादी जी श्रीमती प्रेमलता बाई चौधरी का स्वर्गवास 14 फरवरी 2025 को हो गया है
जिनकी अंतिम यात्रा आज शुक्रवार को श्रीनाथ दोपहर 1 बजे हमारे निज निवास श्रीनाथ मार्केट तिलक मार्ग घंटाघर के पास से सिटी रोड मुक्तिधाम पर जाएगी
शोकाकुल :-
प्रताप सिंह चौधरी नीमच।