धार। मध्य प्रदेश के धार जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जब पीथमपुर स्थित रामकी एनवायरो कंपनी में यूनियन कार्बाइड के 12 रासायनिक कचरे से भरे कंटेनरों को उतारने की प्रक्रिया आज सफलतापूर्वक शुरू की गई।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखा गया था। बता दें कि 3 जनवरी को स्थानीय लोगों ने इस कचरे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। जिसे देखते हुए प्रशासन ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं। लोगों को किया जा रहा जागरूक सभी 12 कंटेनरों को कड़ी सुरक्षा में ट्रकों से उतारकर उचित स्थान पर रखा गया है। साथ ही इन कंटेनरों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रखी जा रही है। जनसमस्या निवारण शिविरों के माध्यम से स्थानीय लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कचरे के निष्पादन से पहले उनकी सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है। SDM ने की अपील एसडीएम प्रमोद गुर्जर ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही उन्होंने बताया है कि कचरे को जलाया नहीं जा रहा है, बल्कि कंटेनरों को सिर्फ उतारा जा रहा है।
इसलिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शांति बरकरार रखें।