शहडोल में बुजुर्ग महिला को हिप्नोटाइज कर चुराए लाखों के जेवर, जांच में हुआ खुलासा।

Neemuch headlines February 11, 2025, 3:00 pm Technology

भोपाल । मध्य प्रदेश का शहडोल जिला हमेशा ही मीडिया में किसी न किसी विषय को लेकर चर्चा में बना रहता है। कभी यहां चोरी डकैती के मामले सामने आते हैं, तो कभी दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जाता है, जिससे लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। पुलिस के लिए भी दिनों दिन बढ़ रही अपराधिक घटनाएं गंभीर चुनौती बनती जा रही है। हालांकि, इसकी रोकथाम के लिए लगातार अभियानें भी चलाई जाती है। इसके बावजूद, बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। इसका ताजा मामला हाल ही सामने आया है। जब एक बुजुर्ग महिला को हिप्नोटाइज कर लाखों के जेवर चुरा लिए गए। MP Loot Police Crime गांधी चौक का मामला दरअसल, मामला गांधी चौक के पास का है। जब एक महिला को ठगी का शिकार बनाया गया। जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। पहले इस मामले को लूट का मामला माना जा रहा था, लेकिन जांच पड़ताल करने के बाद फुटेज सामने आया, जिससे खुलासा हुआ किया। हिप्नोटाइज का मामला है, जब बुजुर्ग महिला मंदिर से पूजा करके वापस लौट रही थी। तभी एक युवक ने रास्ते में पीड़ित महिला को रोक कर पहले अपनी बातों में उलझाया, फिर हिप्नोटाइज कर दिया। जिस कारण महिला खुद अपने कानों के जेवर उतार कर और पर्स निकाल कर बदमाशों को दे दिए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सभी बदमाश सामान लेकर बाइक में बैठकर फरार हो गए। जबतक महिला होश में आई तब तक काफी देर हो चुका है। इसके बाद पीड़ित महिला थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करवाया।

Related Post