पिपलिया स्टेशन। सोयायटी संचालित कर खाताधारकों के करोड़ों रुपए अपने निजी खाते में डलवाकर धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार पशुपतिनाथ साख सहकारी संस्था मर्यादित के संचालनकर्ता आशीष हाड़ा व अंकित हाडा को रिमाण्ड अवधि के दौरान मंदसौर वायडीनगर पुलिस पिपलियामंडी लेकर पहुंची और आफिस में रखे दस्तावेजों को जब्ती में लिया। जानकारी के अनुसार मनासा मार्ग पर पिपलिया कृषि उपज मंडी से आगे भी उक्त सोयायटी का ऑफिस संचालित होता था, लेकिन दोनों के फरार होने के बाद यहां ताले लगे थे। सोसायटी में डेली कलेक्शन करने वालों ने भी हाड़ा बंधु के खिलाफपुलिस चौकी में शिकायतें दर्ज कराई थी। क्षेत्र में करीब एक हजार खाताधारकों के करीब एक करोड रुपए सोयायटी से लेना। है। मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर है। सोमवार को मामले की जांच कर रहे वायडीनगर थाने के एसआई विनय बुन्देला, प्रधान आरक्षक दिनेश धाकड, आरक्षक पुष्पेन्द्रसिंह,विजय तालान आदि दोनों हाडा बंधु को पुलिस वाहन में बिठाकर कृषि उपज मंडी के आगे स्थित बंद पडे पशुपतिनाथ साख सहकारी संस्था मर्यादित आफिस लेकर पहुंची, ताले खोले व दस्तावेज खंगाले, यहां रखे कम्प्युटर, पासबुकें व लोन के दस्तावेज आदि सामग्री जब्ती में ली। दोनों आरोपी 13 फरवरी तक पुलिस रिमाण्ड पर है।