इंदौर। मध्य प्रदेश का इंदौर जिला आए दिन मीडिया में किसी न किसी विषय को लेकर चर्चा में बना रहता है। कभी यहां चोरी के मामले सामने आते हैं, तो कभी डकैती जैसी घटनाएं लोगों के मन में डर का माहौल पैदा करती है। सड़कों पर चलते हुए लोग सुरक्षित महसूस नहीं करते। इन सब से बचाव के लिए जगह-जगह लोग सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टॉल करवाते हैं। वहीं, पुलिस द्वारा लगातार धड़-पकड़ अभियानें चलाई जाती है।
इसका एक ताजा हाल ही सामने आया है। जब एक महिला ने अपने पति, सास और ससुर के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज कराया है। साथ ही पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई जारी कर दी गई है। खजराना का मामला दरअसल, मामला खजराना थाना क्षेत्र का है। जब खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने अपने पति, सास और ससुर के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज कराया है। जिसकी शादी मंदसौर में हुई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके सास-ससुर और पति उसे दहेज के लिए परेशान करते थे। पीड़िता ने बताया कि उसका पति पढ़ा-लिखा है, जबकि वह अनपढ़ है, इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। इसके अलावा, पति के अन्य महिलाओं से संबंध होने की बात भी सामने आई थी। इससे विवाद और ज्यादा बढ़ गया। इंदौर सरकारी दंत चिकित्सा महाविद्यालय में महिला कॉमन रूम और शिशु देखभाल कक्ष का लोकार्पण हुआ, मरीजों को होगा लाभ टीआई ने कही ये बात थाना प्रभारी मनोज सेंधव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।