Latest News

धार में सड़क दुर्घटना के बाद परिवार की बेरहमी से पिटाई, घटना CCTV में कैद, 3 आरोपी गिरफ्तार

Neemuch headlines February 10, 2025, 5:48 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश का धार जिला आए दिन मीडिया में किसी न किसी विषय को लेकर चर्चा में बना रहता है। कभी यहां चोरी के मामले सामने आते हैं, तो कभी डकैती जैसी घटनाएं लोगों के मन में डर का माहौल पैदा करती है। इसी कड़ी में जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक महिला, बालिका और पुरुष की बेरहमी से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। MP Police Arrest Crime पूरा मामला दरअसल, मामला धामनोद का है, जब फरियादी अमित गुप्ता अपनी सफारी कार से पत्नी तृप्ति गुप्ता और बेटी आनंदिता गुप्ता के साथ ठीकरी से इंदौर की ओर जा रहे थे। गाड़ी आनंदिता चला रही थीं। धामनोद बायपास पर पलाश होटल के सामने एक स्पीड ब्रेकर के पास अचानक एक ट्रक ने ब्रेक लगाया, जिससे उनकी कार की गति स्लो हो गई।

तभी पीछे से स्पीड में आ रही बोलेरो उनकी कार से टकरा गई, जिससे उनकी गाड़ी की डिक्की क्षतिग्रस्त हो गई। विज्ञापन MP के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार की पहल रंग लाई, पीड़ित परिवार को मिला मुआवजा वहीं, अमित ने जब बोलेरो में सवार लोगों से धीमे चलने की सलाह दी, तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। खुद को बचाने के लिए फरियादी पास के घनश्याम होटल में घुस गए, आरोपियों ने वहां भी उनका पीछा कर बेसबॉल डंडे और कुर्सी से हमला किया। यह पूरी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जांच जारी पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने उनका मोबाइल भी छीन लिया। साथ ही पैसों की मांग करने लगे। जब फरियादी ने पैसे देने से इनकार किया, तो उन्होंने मारपीट की। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए नालछा रोड से आरोपियों को राउंडअप किया। साथ ही मोबाइल भी बरामद कर लिया है। मुखबिर तंत्रों को भी एक्टिव कर दिया गया है, जिससे फरार आरोपी को जल्द-से-जल्द पकड़ा जा सके।

Related Post