Latest News

पन्ना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

Neemuch headlines February 9, 2025, 6:19 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश का पन्ना जिला आए दिन मीडिया में किसी न किसी विषय को लेकर चर्चा में बना रहता है। कभी यहां चोरी के मामले सामने आते हैं, तो कभी डकैती जैसी घटनाएं लोगों के मन में डर का माहौल पैदा करती है। सड़कों पर चलते हुए लोग सुरक्षित महसूस नहीं करते। इन सब से बचाव के लिए जगह-जगह लोग सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टॉल करवाते हैं। वहीं, पुलिस द्वारा लगातार धड़-पकड़ अभियानें चलाई जाती हैं। जिसका एक ताजा मामला हाल ही सामने आया है। जब पुलिस ने एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

मुखबिर से मिली सूचना दरअसल, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने टीम का गठन किया और मुखबिर द्वारा बताए गए उक्त स्थान पर छापे मार कार्रवाई करते हुए 350 पाव अवैध शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी बाजार में कुल कीमत 24500 बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना पन्ना-अमानगंज मार्ग स्थित अमझरिया गांव का है। आरोपी की पहचान 26 वर्षीय हरिसिंह राजपूत के रूप में की गई है, जो बिना नंबर बाइक से शराब पन्ना की ओर ले जा रहा था। जिसके पास वैध परमिट और लाइसेंस नहीं मिला। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत मामला पंजीबद किया है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Post