सीधी पुलिस ने की कार्रवाई, दो महिलाओं और तीन नाबालिग गिरफ्तार, जेवर बरामद।

Neemuch headlines February 9, 2025, 4:20 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश का सीधी जिला आए दिन मीडिया में किसी न किसी विषय को लेकर चर्चा में बना रहता है। कभी यहां चोरी के मामले सामने आते हैं, तो कभी डकैती जैसी घटनाएं लोगों के मन में डर का माहौल पैदा करती है। सड़कों पर चलते हुए लोग सुरक्षित महसूस नहीं करते। इन सब से बचाव के लिए जगह-जगह लोग सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टॉल करवाते हैं। वहीं, पुलिस द्वारा लगातार धड़-पकड़ अभियानें चलाई जाती है। जिसका ताजा मामला हाल ही सामने आया है। जब तीन अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन नाबालिग को पकड़ा है। जेवर बरामद पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। जिसके लिए खास टीम का गठन किया गया। कार्रवाई करते हुए आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए, जिसकी कुल कीमत 8 लाख रुपए है। जिन्हें जेल भेज दिया गया है। साथ ही आगे का कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करने पर जनवरी महीने में तीन अलग-अलग स्थान पर चोरी की घटनाएं सामने आई है।

इससे पूरे इलाके में खलबली मची हुई है। फिलहाल, पूछताछ में आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया है। साथ ही सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Related Post