Latest News

रीवा में महाकुंभ मेले के कारण लगा जाम, पुलिस-प्रशासन ने संभाली स्थिति

Neemuch headlines February 9, 2025, 2:44 pm Technology

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है, जिसमें रोजाना हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और स्नान करके पुण्य कमा रहे हैं। देश के हर कोने से रोजाना लोग बस या फिर ट्रेन के जरिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में रीवा प्रयागराज मार्ग पर 10 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु फंस गए हैं। सुबह से ही वाहनों की भीड़ देखने को मिल रही है।

आलम यह है कि पुलिस और प्रशासन को मोर्चा संभालने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा है। गंगेव और चाकघाट में पॉइंट्स बनाए गए हैं। स्थिति को संभालने के लिए मौके पर एडिशनल एसपी विवेक लाल और एडिशनल एसपी अनिल सोनकर मौजूद है। विधायक ने की अपील विधायक भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि प्रयागराज में भीड़ बढ़ गई है, जिस कारण आप सबको रोका जा रहा है। आप सब खिचड़ी प्रसाद लेकर आगे बढ़ सकते हैं। थोड़ा रुक-रुक कर आराम करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। शाही स्नान से पहले उमड़ी भीड़ हिंदू पंचांग के अनुसार, 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा है। इस दिन पांचवा शाही स्नान है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। शनिवार से ही जाम की स्थिति बन गई है। चाकघाट से कुछ ही दूरी पर लंबा जाम लग गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस रूट से कई राज्यों के लोग जा रहे हैं। इसलिए भीड़ की स्थिति निर्मित हो गई है। मामले को लेकर एडिशनल एसपी विवेक लाल का कहना है कि शहर के पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रीवा प्रयाग मार्ग पर लगाई गई है। वहीं, वरिष्ठ अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। खाना-पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं भी बनाई गई है।

Related Post