मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनन्द द्वारा धोखाधडी, फ्राड, एवं सहकारी संस्था के नाम पर लोगो से धोखाधडी करने संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए अति. पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी थाना वाय.डी. नगर संदीप मंगोलिया के कुशल नेतृत्व में उनि विनय बुंदेला को धोखाधडी के आरोपीगणों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20.01.2025 को एक लेखी आवेदन पत्र फरियादी रामप्रसाद पिता सुखलाल कुमावत, कार्यालय उपायुक्त सहकारिता जिला मन्दसौर ने धोखाधडी संबंधी आवेदन पेश किया जिसकी जाँच अधिकारी उनि विनय बुंदेला द्वारा करते आरोपी आशिष पिता छगनलाल हाडा एवं अंकित पिता छगनलाल हाडा दोनो निवासी अरोरा कालोनी संजीत नाका मन्दसौर के विरुद्द अपराध धारा 318(4),316(5),3(5) BNS म.प्र. सहकारी सोसायटी अधिनियम की धारा 57(ब)(1), 58(1)(ए) का पाया जाने से अपराध पँजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना मे आरोपीगण घटना दिनांक के पुर्व से फरार है।
जिसकी तलाश पुलिस थाना वायडी नगर द्वारा की जा रही थी। फरार आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दोनो ही आरोपीगणो पर 5000 रु का ईनाम उदघोषणा की गई ।दिनांक 07.02.2025 को उनि विनय बुदेला व उनि कपिल सोराष्ट्रीय को मुखबिर सुचना प्राप्त होने पर सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपीगण आशिष पिता छगनलाल हाडा एवं अंकित पिता छगनलाल हाडा दोनो निवासी अरोरा कालोनी संजीत नाका मन्दसौर को गिरफ्तार किया गया ।
दोनो ही आरोपीगणो से धोखाध़डी किये गये करोडो रूपयो के संबंध मे पुछताछ की जा रही है । उक्त कार्यवाही निरीक्षक संदीप मंगोलिय थाना प्रभारी वाय.डी. नगर एवं उनि विनय बुंदेला, उनि कपिल सौराष्ट्रीय, प्रआर. 494 दिनेश धाकड व थाना वायडीनगर टीम का सराहनीय योगदान रहा ।