Latest News

महिला से प्यार इश्क फिर शादी के झांसे से आक्रोशित परिजनों ने किया जावद जनपद सीईओ आकाश धार्वे का अपहरण केंट पुलिस ने चंद घंटो में आरोपियों को लिया हिरासत में

Neemuch headlines February 6, 2025, 3:10 pm Technology

नीमच। नीमच शहर में जावद जनपद सीईओ आकाश धारवे का फिल्मी स्टाइल में गुरूवार की सुबह-सुबह अपहरण हुआ इस घटना ने जावद और नीमच शहर में खलबली मचा दी। सूचना मिलने पर केंट पुलिस ने तुरंत मामले की गंभीरता को समझा और एक टीम को दौड़ा दिया। नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के कुशल नेतृत्व में टीम द्वारा इंदौर के क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न थानो पर सूचना देकर बताई गई वाहन स्कॉर्पियो कार की पड़ताल के लिए बैरिकेड लगवा दिए और आखिर अपहरणकर्ता काली स्कॉर्पियो के साथ नागदा में पुलिस की हत्थे चढ़ गए।

पुरी जानकारी के अनुसार नीमच में गुरूवार को फिल्मी स्टाईल मे प्रशासनिक अधिकारी जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धार्वे का अपहरण हुआ। जैसे ही अपहरण की खबर पुलिस को लगी तो तुरंत पुलिस टीम अलर्ट मोड पर आ गई। कंट्रोल रूम से मध्यप्रदेश और राजस्थान के जिले की पुलिस को खबर पहुंचाई गई कि एक स्कार्पियो में बैठाकर अज्ञात व्यक्ति एक अधिकारी का अपहरण कर ले गए। उज्जैन पुलिस भी अलर्ट मोड पर थी, नागदा में नाकेबंदी के दौरान स्कार्पियों को रोक लिया और मौके जमा भीड भी स्कार्पियों पर टूट पडी। पुलिस ने आक्रोशित भीड के चंगुल से संदिग्ध लोगों को छुडाया और थाने लेकर आए। अहपरण के इस मामले जो कहानी खुलकर सामने आई वो नीमच हेडलाइंस को खुद जनपद सीईओ आकाश ने बताई उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 से समाज एक महिला से इनके विवाह की बात चल रही थी बीच महिला गायब हो गई और वापस शादी करने का दबाव बनाने लगी ऐसे में समाज की पंचायत में निर्णय लिया कि महिला सीईओ साहब के साथ ही रहेगी ऐसे में महिला चार दिन जनपद सीईओ के धार जिले स्थित निवास पर रही चार दिन बाद बिना बताए महिला कहीं गायब हो गई लगभग 1 महीने बाद महिला वापस घर आकर बैठ गई और तमाशा करने लगी कि मुझे घर पर रख लो ऐसे में जब सीईओ आकाश धुर्वे द्वारा मना किया गया इसी मामले में आज गुरुवार को समाज की पंचायत भी बैठना थी। ऐसे में जनपद सीईओ आकाश धार्वे अपने भाई के साथ नीमच स्थित अपने निवास से अपने पेत्रक गांव की ओर जा रहे थे

तभी गोमबाई रोड पर स्कॉर्पियो में आए लगभग एक दर्जन लोगों ने जनपद सीईओ आकाश धार्वे को अपने भाई की गाड़ी से उतर कर अपहरण कर लिया और मोबाइल बंद कर ले जाने लगे ऐसे में नीमच कैंट पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महज चंद घंटे में पूरे मामले का खुलासा कर दिया और लगभग चार-पांच लोगों को कैंट पुलिस ने नागदा से हिरासत में लेकर नीमच कैंट थाने पर ले आई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्यवाही जारी है।

Related Post