Latest News

उज्जैन में भाजपा नेता के भाई ने ली अपने ही बेटे की जान, हिरासत में आरोपी

Neemuch headlines February 3, 2025, 3:40 pm Technology

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिला से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जब भाजपा नेता और घट्टिया क्षेत्र के विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे अरविंद मालवीय की गोली मारकर हत्या कर दी।

इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। दरअसल, मामला माकड़ोन क्षेत्र का है। जब किसी विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया। इससे आसपास के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अरविंद मालवीय अपने ससुराल में रहता था। वहीं, परिवार में लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। साथ ही आरोपी मंगल मालवीय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एडिशनल एसपी ने दी ये जानकारी मामले को लेकर एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि माकड़ोन के सुचाई गांव में मंगल मालवीय और उनके बेटे अरविंद मालवीय के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर मंगल मालवीय ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से बेटे पर गोलियां चला दी। इस दौरान एक गोली उसके सिर पर और दूसरी छाती पर लगी, जिससे अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई।

Related Post