Latest News

नीमच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 56 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

Neemuch headlines February 2, 2025, 5:20 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश का नीमच जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी के मामले सामने आते हैं, तो कभी डकैती लोगों के मन में भय पैदा करती है। लोग कुछ देर के लिए भी बाहर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते, जिस कारण लोग अपने घर पर भी ताला नहीं लगाते। इसी बीच पुलिस ने 56 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए गोविंद पाटीदार समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, मामला नीमच सिटी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने गोविंद पाटीदार समेत सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। MP Neemuch News जानें पूरा मामला गोविंद पाटीदार ने स्वीकार किया कि उसने साथियों के साथ मिलकर कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए इस रकम को विभिन्न खातों में डलवाए थे।

बता दें कि आरोपियों ने फर्जी ई-स्टांप पर शिवनारायण और कस्तुरी बाई के फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा निशानी लगवाकर 56 लाख रुपये में से 30 लाख रुपये फरियादियों के खातों में जमा कराए, बाकी 26 लाख रुपये में से 21 लाख रुपये आपस में बांट लिए। 5 लाख रुपये फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा निशानी करने वालों को दिए गए। इसके लिए व्यक्तियों से आधार कार्ड और बैंक खाता नंबर लिए गए थे। नीमच के हरकियाखाल बालाजी मंदिर में हुई चोरी, आभूषण सहित दान पात्र पर किया हाथ साफ पूछताछ जारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान कालू शैलेन्द्र शर्मा, नारायण सिंह, अर्जुन नागदा और नितेश नागदा के रुप में की गई है। जिन्होंने शिवनारायण धाकड़, कस्तुरी बाई और रोहित धाकड़ के बैंक खातों में 10-10 लाख रुपये जमा कराए गए थे। फिलहाल, सभी से पूछताछ की कार्रवाई जारी है।

Related Post