भोपाल में जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक किशन मोदी की पत्नी और कंपनी की डायरेक्टर पायल मोदी ने ज़हर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। ये कदम उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के भोपाल, सीहोर और मुरैना स्थित परिसरों पर छापेमारी के बाद उठाया। उनका कथित सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उन्होंने इस कदम के पीछे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और अन्य पांच लोगों पर आरोप लगाए हैं। इस घटना के बाद पायल मोदी ने को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि ईडी की कार्रवाई के दौरान इनके अलग-अलग ठिकानों से लगभग 66 करोड़ रुपये की संपत्ति, 25 लाख रुपये नकद और बीएमडब्ल्यू व फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी गाड़ियां जब्त की गईं। इसके अतिरिक्त, कंपनी की 6.26 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट भी फ्रीज कर दी है।