Latest News

फरवरी में मिलेगी करोड़ों किसानों को सौगात! किसान सम्मान निधि की राशि 6000 से बढ़कर होगी 12000? जानें नया अपडेट

Neemuch headlines January 29, 2025, 12:03 pm Technology

पीेएम किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजना है, जिसके तहत 9.3 करोड़ किसानों को सालाना तीन किस्तों में 6,000 दिए जाते है। यह राशि हर 4 माह में किसानों को 2,000-2000 रुपये करके दी जाती है। यह पैसा DBT ट्रांसफर के जरिए भेजा जाता है

यह लाभ उन किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है और जो भारत के नागरिक है। अबतक पीएम किसान योजना की 18 किस्तें जारी हो चुकी है और अब फरवरी अंत में 19वीं किस्त जारी होने की संभावना है।इससे पहले 1 फरवरी को केन्द्र की मोदी सरकार का बजट 2025-26 पेश होना है। संभावना है कि बजट में मोदी सरकार किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाने का फैसला ले सकती है। हाल ही में किसान संगठनों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सस्ता दीर्घकालिक ऋण उपलब्ध कराने, टैक्स कम करने और पीएम-किसान आय सहायता को दोगुना करने का आग्रह किया। 6000 से बढ़कर 12000 होगी किसान सम्मान निधि की राशि? वर्तमान में पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपए 3 किस्तों में हर 4 महीने में दिए जाते है। अगर 1 फरवरी 2025 को पेश होने वाले पूर्ण बजट 2025-26 में ग्रामीण और कृषि अर्थव्यवस्था (Rural and Agriculture Economy) को मजबूत करने मोदी सरकार इस राशि को बढ़ाने पर विचार करती है तो यह 6000 से बढ़कर 12000 हो जाएगी।इसका लाभ 9 करोड़ किसानों को मिलेगा।

हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

Related Post