2 दिन बाद उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर बिगड़ने वाला है। 31 जनवरी को पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश के साथ छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। वही पश्चिमी विक्षोभ के असर से 1 और 2 फरवरी को भी पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश के आसार है। अगले 24 घंटों के दौरान यूपी के अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा।
आज 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन प्रदेश में मौसम साफ रहेगा लेकिन कहीं कहीं मध्यम से घना कोहरा छा सकता है। 33 जिलों में बुधवार को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।अधिकतम तापमान में 4 दिन में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि तो न्यूनतम तापमान अगले 5 दिनों के दौरान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस वृद्धि होगी।30 जनवरी को मौसम साफ रहने के साथ ही तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने की संभावना है।