उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है, जिसमें देश ही नहीं बल्कि विश्व भर के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। हर दिन श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है। वहीं, जो भक्त महाकुंभ में स्नान करने जा रहे हैं, वह सभी काशी विश्वनाथ होते हुए अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन करने भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में राम मंदिर में भी काफी ज्यादा भीड़ उमड़ रही है, जिसे देखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने श्रद्धालुओं से एक अपील की है।