महाकाल की भस्म आरती में मोबाइल ले जाने पर लगा बैन, एंट्री गेट पर होगी चेकिंग

Neemuch headlines January 23, 2025, 4:35 pm Technology

उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में गुरुवार से भस्म आरती में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दर्शनार्थी प्रवेश द्वार पर भस्म आरती अनुमति की जांच कराने के बाद लाकर में मोबाइल जमा करेंगे। इसके बाद ही उन्हें मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। दिन में भी प्रवेश द्वारों पर दर्शनार्थियों की कड़ी पड़ताल की जाएगी। उल्लेखनीय है कि महाकाल मंदिर परिसर में फिल्मी गानों पर रील बनाने और इसे वायरल होने के मामले आए दिन सामने आते हैं। बीते दिनों कुछ पुजारियों ने इस पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद मंदिर प्रशासन ने गुरुवार से भस्म आरती में मोबाइल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। दिन में भी मोबाइल को भीतर ले जाने से रोकने के लिए प्रवेश द्वारों पर सख्ती से जांच की जाएगी। युवती ने बनाई थी रील - महाकाल मंदिर में एक युवती ने भगवान शिव के सामने फिल्मी गाने पर रील बनाई थी। इस मामले में मंदिर के पुजारी नाराज हैं और कहा है कि धर्म स्थान पर अमर्यादित आचरण करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मंदिर प्रशासन ने पहले भी ऐसे मामलों में कार्रवाई की है, लेकिन फिर भी युवक-युवतियों द्वारा मंदिर में फिल्मी गानों पर रील बनाने के मामले सामने आते रहते हैं।

Related Post