मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनन्द के निर्देशन एवं गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नरेन्द सोलंकी अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ व थाना प्रभारी पिपलियामंडी विक्रम सिह के नेतत्व में चौकी पिपलियामंडी पुलिस को मिली सफलता।
जानकारी अनुसार फरियादी पिता निवासी सरवनी जागीर जिला रतलाम ने उनकी नाबालिग पुत्री के गुडभेली जिला मंदसौर से काम करने आने के दौरान दिंनाक 10.12.24 की रात्री में अपह्रत होने के संबंध मे रिपोर्ट लिखवाई गई थी जिसके आधार पर थाना पिपलियामंडी पर अपराध क्र 322/2024 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
बालक/बालिकओ के अपह्रत होने के प्रकरण को पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनन्द (भा.पु.से.) द्वारा अत्यंत गंभीरता से लिया जाकर चौकी प्रभारी पिपलियामंडी उनि रितेश नागर के नेतृत्व मे टीम का गठन कर पतारसी हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास कर सामुदायिक पुलिसिंग व तकनीकि जानकारी के आधार अथक प्रयासो से तीन दिन मोरबी गुजरात मे रुककर अपह्रत बालिका को दिनांक 20.01.25 को गुजरात से दस्तयाब किया गया है । उक्त कार्यवाही में निरी विक्रम सिह, उनि रितेश नागर, उनि इंदु इवने, प्रआर आशीष बैरागी (सायबर सेल), प्रधान आरक्षक भूपेंद्र, आर. मनीष बघेल (सायबर सेल), आर. वाजिद खान, आर. सुंदर सिह, म.आर. सपना जाट की सराहनीय भुमिका रही ।