आदिवासी मरीज को नहीं मिली एम्बुलेंस, इलाज के लिए खाट पर तीन किलोमीटर दूर ले गए परिजन, कांग्रेस का तंज, BJP का यही अमृतकाल है

Neemuch headlines January 21, 2025, 3:59 pm Technology

भोपाल। प्रदेश की जनता को अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने के सरकारी दावों की जमीनी हकीकत क्या है इसकी तस्वीरें सामने आती रहती हैं, इस बार एक बार फिर एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जिसने इन दावों की पोल खोल दी है, कांग्रेस ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलेश्वर पटेल ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट की है जिसमें एक व्यक्ति को कुछ लोग खाट पर लिटाकर ले जा रहे हैं ये व्यक्ति मरीज है जिसे उसके परिजन इसलिए ऐसे ले जा रहे हैं क्योंकि उसे एम्बुलेंस नहीं मिली थी।

कमलेश्वर पटेल ने लिखा- अति गरीब आदिवासी मरीज़ सोनू पिता राजलाखन कोल ईटार ग्राम पंचायत के ग्राम चंदनिया के रहने वाले हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर, जिला सिंगरौली लाने के लिए एम्बुलेंस नहीं दी गई तो विवश होकर खाट पर लेटा कर उपचार के लिए करीब तीन किलोमीटर देवसर लाया गया। यह दृश्य हृदयविदारक और असहनीय है। क्या भाजपा का यही अमृतकाल है? यह केवल एक परिवार की पीड़ा नहीं, बल्कि भाजपा सरकार की विफलता है कांग्रेस नेता ने आगे लिखा- मरीज के परिवार का विश्वास सरकारी तंत्र से इस कदर उठ गया है कि अत्यंत गरीब होने के बाद भी उसने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर में ना जाकर निजी प्राइवेट डॉक्टर के क्लीनिक पर जाना उचित समझा। हैं। कमलेश्वर पटेल ने BJP पर साधा निशाना उन्होंने लिखा- भाजपा का ‘सबका साथ, सबका विकास’ केवल एक चुनावी नारा बनकर रह गया है ? मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव यह घटना सोचने पर मजबूर करती है कि आपकी नीतियों में गहरी खामी है।

आदिवासी इलाकों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव न केवल उनके जीवन के अधिकार का हनन है बल्कि यह हमारे संविधान की मूल भावना के भी विपरीत है।

Related Post