नीमच। नीमच की होनहार प्रोफेसर और वर्तमान में मनासा के फ्लोरेंस इंटरनेशनल स्कुल की प्रिंसिपल श्रीमती वंदना सेन को उदयपुर में पी एच डी की उपाधि से सम्मानित किया गया। इनकी शोध का विषय "मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र में प्रवास के सामाजिक आर्थिक प्रभावों का गलात्मक अध्ययन" रहा। शोध कार्य भूपाल नोबल विश्वविद्यालय से डॉ. एन के पटेल के सानिध्य में किया गया। इस शोध कार्य के दौरान इनका एक महत्वपूर्ण आर्टिकल "मध्यप्रदेश में प्रवास के कारणों का विश्लेषण" शोध संसार मेग्गजीन में छापा गया। तथा लगभग 4-5 विश्व विद्यालयों में पेपर प्रजेंटेशन किया गया एवं विश्वविद्यालय में शोध के व्यक्तिगत इंटरव्यू में प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्रीमती सेन ने बताया की वह अपने इन सभी कार्यों में सर्वोच्च मार्गदर्शक व प्रेरणास्त्रोत अपने पिता श्री कन्हैयालाल जी सेन को मानती है। श्रीमती वन्दना सेन एक गृहणी के साथ साथ विद्यालय में प्राचार्य के पद पर होते हुए एक बच्चे की माँ भी है। डॉ वंदना सेन उन सभी घरेलू ग्रहणियों के लिए एक आदर्श है जो विवाह के पश्चात अपने जीवन में आगे बढ़ाने के सपनों को देखने का हौसला रखती है। डॉ वंदना सेन ने नीमच हेडलाइंस को बताया कि उनको आगे बढ़ाने में हमेशा प्रेरणा के रूप में उनके पिता का मार्गदर्शन मिलता रहा तो वही परिवार का सहयोग भी साथ रहा ऐसे में जिस विद्यालय में वे प्राचार्य है उस विद्यालय परिवार ने भी समय पर इनका सहयोग किया और इन्हीं सबके चलते हुए इस मुकाम पर पहुंची। श्रीमती सेन के एचडी की उपाधि मिलने पर उनके इष्ट मित्रों में हर्ष का माहौल है।