नीमच पुलिस द्वारा दिनांक 11.01.2025 से 25.01.2025 तक चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 11.01.2025 से 18.01.2025 तक कुल 186 गुम इंसान (महिला/पुरुष), बालक एवं बालिकाओं की दस्तयाबी की गई है।
नीमच पुलिस द्वारा दिनांक 11.01.2025 से 18.01.2025 तक कुल 47 पुरूष, 135 महिलाएं, 01 बालक एवं 03 बालिकाओं इस प्रकार कुल कुल 186 गुम इंसान (महिला/पुरुष), बालक एवं बालिकाओं की दस्तयाबी की गई है। उक्त गुम इंसान काफी लम्बे समय से गुम थें, जिनकी तलाष पुलिस द्वारा डोर-टू-डोर केम्पियन कर की गई है तथा विधि अनुसार इनके बयान दर्ज कर इनकी घर वापसी की गई है। विगत् एक सप्ताह में लगभग 30 प्रतिषत गुम इंसानों की दस्तयाबी की जा चुकी है। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा व्यक्त किया गया कि उक्त अभियान 25 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा तथा ऐसे गुम इंसान जो लम्बे समय से घर से दूर है उनकी घर वापसी की जावेंगी।