महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीषण आग, लगातार सिलेंडर फटने की जानकारी मिल रही, कई टेंट जलकर हुए राख।

Neemuch headlines January 19, 2025, 5:56 pm Technology

प्रयागराज महाकुंभ में कई टेंट में आग लगने की खबर सामने आई है। कई टेंट में भीषण आग लगी है। जानकारी के मुताबिक, खाना बनाते समय टेंट में आग लग गई। हालांकि, अब तक आग लगने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि आग किस कारण से लगी है। लेकिन इस आग ने कई टेंट को अपनी चपेट में ले लिया है। इसके साथ ही गैस सिलेंडरों में लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं।

इस भयानक आग से 20 से 25 टेंट जल गए हैं। महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीषण आग, लगातार सिलेंडर फटने की जानकारी मिल रही, कई टेंट जलकर हुए राख अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लगी आग दरअसल, यहां आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लगी है। हालांकि, इस इलाके को फायर ब्रिगेड ने सील कर दिया है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आग बुझाने का काम कर रही है। हवा तेज होने के कारण आग और फैल रही हवा तेज होने के कारण आग और फैल रही है। हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। ।

महाकुंभ में बड़े इलाके में टेंट लगे हुए हैं। ऐसे में इस आग से बड़ा खतरा मंडरा रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की पूरी कोशिश कर रही है।

Related Post