जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का सफल आयोजन

विनोद पोरवाल January 19, 2025, 9:33 am Technology

कुकड़ेश्वर। पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा सीएम राइज बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर में जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा का आयोजन किया गया,

जिसमें कन्या शाला में 151 छात्र-छात्राओं में से 131 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया तथा 30 छात्र छात्राएं अनुपस्थित रहे! इसी तरह बालक स्कूल में 288 छात्र-छात्राओं में से 231 छात्र-छात्राये परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 57 छात्र छात्राएं अनुपस्थित रहे!

कन्यशाला केंद्राध्यक्ष ललित मालवीय तथा सीएम राइज परीक्षा केंद्राध्यक्ष दिलीप ग्वाला के सानिध्य में परीक्षा का आयोजन किया गया, कन्या शाला में सी एल ओ रवीना सिंह के मार्गदर्शन में तथा बालक स्कूल मै श्री खान साहब के मार्गदर्शन में परीक्षा संपन्न हुई 24 छात्र-छात्राओं पर एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई थी। परीक्षा के दौरान नवोदय की टीम के साथ ही नायब तहसीलदार नवीन जी छलोतरे नें भी निरिक्षण किया! दोनों परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा सानंद संपन्न हुई।

Related Post