जीरन तहसील के छोटे से गांव की बेटी बनी आरटीओ विभाग में सब इंस्पेक्टर क्षेत्र में हर्ष की लहर

दुर्गाशंकर लाला भट्ट January 18, 2025, 9:46 pm Technology

जीरन। जहां देश-विदेश में अपने नाम का डंका बजाने वाली बेटियां भी इस समय पुरुषों से दो कदम आगे चलकर हर पायदान पर एक बड़ा मुकाम हासिल कर रही है।

इसी कड़ी में नीमच जिले के जीरन तहसील के छोटे से गांव ग्वाल तालाब में किसान परिवार में जन्मी बेटी ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है छोटे से कृषि प्रधान गांव में रहने वाले किसान पिता भगतराम पाटीदार की बेटी दिव्या पाटीदार ने अपने परिवार के सहयोग से पढ़ाई जारी रख RTO विभाग में सबइंस्पेक्टर के पद पर अंतिम रूप से चयन हुआ है।

गांव की बेटी के गांव वह आसपास के क्षेत्र में काफी हर्ष की लहर है।

Related Post