पिपलिया मंडी। मन्दसौर जिले के पिपलिया मंडी क्षेत्र में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवा पत्रकार निखिल सोनी का शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य बलराम सिसोदिया ने सम्मान किया।
प्राचार्य सिसोदिया ने कहा कि निखिल सोनी पत्रकार को यह सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान से प्रभावित होकर यह सम्मान कर रहा हूं इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ ने भी निखिल सोनी को शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि पत्रकार निखिल सोनी को एक्टिंग का भी शौक है इसी के चलते अपनी आने वाली शॉर्ट फिल्म ऑपरेशन रिपब्लिक डे 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है इस फिल्म में पत्रकार निखिल सोनी एक विलन का रोल निभा रहे हैं इस फिल्म को लेकर क्षेत्र के सभी युवाओं को बेसब्री से इंतजार है।