भगत के वश में है भगवान, ऐतिहासिक महोत्सव के साक्षी बनें - श्री कमलेश जी वैष्णव

दिलीप पाटीदार January 16, 2025, 9:05 pm Technology

श्री गुर्जरखेड़ा सरकार का अवतरण महोत्सव एवं मन्दिर का पाठोत्सव हर्षोल्लास से मना ।

जावी। मनुष्य के अंदर विद्यमान दुर्गुणों का नाश कर आत्मा का परमात्मा से मिलन और सत्मार्ग की प्रेरणा का श्री गुर्जरखेड़ा धाम केंद्र है मनुष्य के अंदर विद्यमान अहंकार रूपी राक्षस को कैसा नष्ट किया जाए ऐसा अतुलनीय व अमृत का प्रवास श्री गुर्जरखेड़ा धाम पर ही संभव है श्री गुर्जरखेड़ा धाम की सत्कार परम्परा बड़ी ही रोचक व प्रशंसनीय है यहां राजा हो या रंक दोनों को एक जैसा सम्मान आदर दिया जाता है। उक्त विचार दीन दुखियों के शरण स्थल ऐतिहासिक श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी पर आयोजित श्री गुर्जरखेड़ा सरकार के अवतरण महोत्सव एवं मन्दिर के पाठोत्सव के अवसर पर आयोजन के मुख्य अतिथि श्री सांवलिया जी मन्दिर के मुख्य पुजारी श्री कमलेश जी वैष्णव ने व्यक्त किए। महोत्सव में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मनीषा धाकड़, सरवानिया मोरवन भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, उत्तर मंडल अध्यक्ष विश्वास पाटीदार, पटवारी मनोज तोमर, नगर परिषद रामपुरा अध्यक्ष श्रीमती सीमा जागीरदार, बोरखेड़ी कलां पंचायत सरपंच भोपाल अहीर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों का आतिथ्य मिला। महोत्सव का विधिवत शुभारंभ श्री गुर्जरखेड़ा धाम पर विराजमान सभी देवों के पूजन अर्चन से साथ हुआ ततपश्चात महाआरती हुई और श्री कालभैरव भगवान एवं श्री गुर्जरखेड़ा सरकार पंडाजी घनश्याम लौहार के तन में पधारें और उपस्थित भक्तों को सुख समृद्धि एवं दीर्घायु जीवन का आशीष दिया। ततपश्चात मन्दिर के महोत्सव के अतिथियों का आगमन हुआ अतिथियों को मन्दिर के मुख्य द्वार से ढोल धमाकों के साथ फूल बरसाते हुए अभिनन्दन किया मन्दिर के सर्वेसर्वा, पंडाजी, पुजारी एवं श्री गुर्जरखेड़ा धाम मन्दिर प्रबंध समिति एवं सेवादार समिति के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों के यशस्वी ललाट पर तिलक कर शाल ओढ़ाकर, साफा बांधकर श्री गुर्जरखेड़ा सरकार एवं श्री वीरभद्र भगवान का छायाचित्र तस्वीर भेंट कर भव्य स्वागत किया। अतिथियों द्वारा पंडाजी घनश्याम लोहार, मन्दिर सर्वेसर्वा शंकरलाल रावत, सतीश भटनागर, मन्दिर प्रबंध समिति अध्यक्ष दिलीप पाटीदार, सेवादार समिति अध्यक्ष शांतिलाल खाती, मन्दिर पुजारी राकेश लौहार का अभिनन्दन किया। महोत्सव में महाप्रसादी एवं भंडारे की प्रसाद सैकड़ों भक्तों ने पावन की। सायं 04:30 बजे श्री कमलेश जी वैष्णव एवं अन्य अतिथियों के साथ महाआरती की ओर श्री गुर्जरखेड़ा सरकार एवं नाथों के नाथ श्री अगोरी नाथ के चित्र लगे वेवाड़ को सुसज्जित रथ में विराजमान किया और ढोल धमाकों, डीजे व आतिशबाजी के साथ सैकड़ों भक्तों के उपस्थिति में शान से सवारी शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिये निकली। शोभायात्रा का जावी में जोरदार स्वागत हुआ। शोभायात्रा में पूरे मार्ग में भक्तजन, माताएं, बहिनें भक्ति गीतों व ढोल के सुमधुर थाप पर थिरकते रहें। शोभायात्रा का पूरे नगर में भ्रमण के बाद समापन मन्दिर पर हुआ। श्री गुर्जरखेड़ा सरकार के अवतरण महोत्सव में नीमच, मंदसौर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, रतलाम, इंदौर सहित मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के सैकड़ों भक्तजनों ने सहभागिता की ओर सुखमय जीवन का आशीर्वाद लिया। महोत्सव में श्री गुर्जरखेड़ा धाम मन्दिर प्रबंध समिति पदाधिकारियों, सेवादार समिति पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ एवं युवा सेवादारों व भक्तों का सराहनीय सहयोग रहा। उक्त जानकारी श्री गुर्जरखेड़ा धाम मन्दिर प्रबंध समिति प्रवक्ता दिलीप पाटीदार जावी ने दी।

Related Post