Latest News

झांतला में भगवान श्री देवनारायण प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना ऐतिहासिक कलश यात्रा में 25 हजार से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल

महेंद्र सिंह राठौड़ January 16, 2025, 9:04 am Technology

झांतला। भगवान भेरूनाथ की नगरी ग्राम झांतला सहित 12 गांव के आराध्य देव श्री देवनारायण भगवान एवं भेरू नाथ के नव निर्मित मंदिर उद्ध्यापन व प्राण प्रतिष्ठा एवं पंच दिवसीय नव कुण्डात्मक महायज्ञ का भव्य शुभारंभ बुधवार को ऐतिहासिक कलश यात्रा के साथ हुआ ।

कलश यात्रा में लगभग 25 हजार श्रद्धालुओं ने भाग लिया इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय जय भैरुनाथ व जय श्रीराम का घोष करते हुए जमकर अबीर गुलाल व ड्रोन से गुलाब के पंखुड़िया की पुष्प वर्षा कर पूरे क्षेत्र के माहौल को भक्तिमय बना दिया यंहा झवरेश्वर महादेव से लाया गया जल वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में भरा गया । कलश यात्रा में बूंदी की मस्का , बड़ी संख्या में अनेक प्रकार के डीजे व बेहतरीन तरीके की सजी झाकिया आकर्षण का केंद्र रही कलश जल यात्रा झवरेश्वर महादेव से आरम्भ होकर से राजपुरा झवर होते हुए झांतला स्थित भेरू नाथ मंदिर प्रांगण के यज्ञ शाला पहुची श्रद्धालु झवरेश्वर महादेव से जल भरकर यज्ञ स्थल पर पहुंचे. यहां पर यात्रा में शामिल महिला-पुरुषों ने यज्ञशाला की परिक्रमा कर कलश की स्थापना की।

कलश यात्रा में संभावित भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पहले से ही काफी तैयारी की थी. जगह-जगह बैरिकेडिंग करके वाहनों को रोका गया था. कलश यात्रा में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सखलेचा भी शामिल होकर जलयात्रा में साथ साथ चल रहे थे। पूर्व मंत्री सखलेचा ने भैरुनाथ मंदिर पहुचकर यज्ञ शाला की परिक्रमा लगाकर भेरू नाथ भगवान के दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इनके साथ रतनगढ़ नगर परिषद उपाध्यक्ष शिवनंदन छीपा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संभु धाकड़, जिला मंत्री सतीश व्यास, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम मेघवंशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ साथ थे कलश यात्रा को लेकर सुबह से ही नगर में उत्साह का माहौल था. केशरिया, पीला और भगवा वस्त्र धारण कर सुबह से ही यज्ञ स्थल पर श्रद्धालु पहुंच रहे थे. 12 गांव के लोगो की मंदिर समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त भोजन प्रसादी की व्यवस्था सराहनीय रही कलश यात्रा के दौरान सिंगोली पुलिस थाना प्रभारी उमेश यादव , एएसआई केपी सिंह व मदनलाल शर्मा , रेवन्यू इंस्पेक्टर व मोजा पटवारी प्रकाश शुक्ला , रविन्द्र कुमार तुरंगरिया सहित समस्त पुलिस एवं राजस्व टीम श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से तैनात दिखाई दिए ।

Related Post