Latest News

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का निकला विशाल पथ संचलन

प्रदीप जैन। January 15, 2025, 2:59 pm Technology

ग्रामवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा से किया पथ संचलन का स्वागत।

सिंगोली। सिंगोली तहसील ताल मण्डल के ग्राम पिपलीखेड़ा में प्रथम बार संघ कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल पथ संचलन निकाला गया जिसमें ग्राम के युवाओं ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की पीपली खेड़ा में प्रथम बार निकले पथ संचलन का ग्रामवासी महिला पुरुषों द्वारा पुष्प गुलाल से पथ संचलन का जगह जगह स्वागत किया। पथ संचलन की शुरुआत बालाजी मंदिर परिसर से संघ के संस्थापक हेडगेवार जी, वह मां भारती के चित्र पर गुलाल ,अगरबत्ती माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर ध्वज का पूजन किया गया।

पथ संचलन बालाजी मंदिर परिसर से होता हुआ गाँव का भ्रमण करता हुआ मेन रोड सिंगोली नीमच मार्ग से होता हुआ पुनः बालाजी मंदिर परिसर में पहुंचा। जहां संघ के पदाधिकारी द्वारा संघ के बारे में विस्तार से अपना बौद्धिक देते हुऐ संघ के बारे में बताया वह समझाया गया। और कहां गया कि संघ का मूल उद्देश्य जीवन में अनुशासन धर्म व राष्ट्र की रक्षा के प्रति समर्पित रहना है। अलगाववादी ताकतो के खिलाफ एक झुठ रहकर मां भारती की रक्षा करना है।

Related Post