Latest News

मोरवन गौशाला में 56 दानदाताओं और किसानों का सम्मान किया गया

Neemuch headlines January 15, 2025, 8:10 am Technology

मोरवन । यहाँ बाँध के किनारे सिंगोली रोड़ पर स्थित श्री आदिनाथ गौशाला में मकरसंक्रांति के अवसर पर 15 ट्रैक्टर मक्का कडप 11 ट्रैक्टर सुकला गतीन ट्रैक्टर हरा चारा पांच बोरी खली उड़द कपासिया 27 पेटी गुड दानदाताओं ने भेंट की है । सभी दानदाताओं का गौशाला परिवार द्वारा अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया गया । साथ ही 11600 नगद राशि भी प्राप्त हुई ।

Related Post