Latest News

माण्डू में आईजा का राष्ट्रीय अधिवेधन संपन्न

Neemuch headlines January 15, 2025, 8:09 am Technology

नीमच । आल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन आईजा का एक दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन धार जिले के माण्डू कस्बे में रविवार को संपन्न हुआ जिसमें देश भर के लगभग पाँच सौ जैन पत्रकारों ने भाग लिया ।

नीमच जिला इकाई की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हार्दिक हुंडिया , प्रदेश अध्यक्ष डॉ श्रीप्रदीप बाफना और महा सचिव श्री दीपक दुग्गड़ का शाल श्रीफल के साथ माला पहनाकर अभिनंदन पत्र भेंट किया गया । इस अवसर पर नीमच जिले से संरक्षक सुनील पटेल ,अध्यक्ष विमल जैन ,महासचिव अभय जैन , कोषाध्यक्ष अनिल जैन प्रवक्ता दिनेश वीरवाल , सदस्य संजय शर्मा एवं रमेश जैन उपस्थित थे ।

Related Post