नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से राजेंद्रप्रसाद स्टेडियम, नीमच पर आयोजित गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा में 14 जनवरी, मंगलवार को खेले गये रोमांचक मैच का निर्णय ट्राईब्रेकर से हुआ, जिसमें मंडी की टीम ने विजयश्री हांसिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच के निर्धारित समय में दोनों ही टीम मैदानी गोल नहीं कर पाई। मैच का निर्णय ट्राईब्रेकर से हुआ, जिसमें मंडी की टीम विजयी रही। उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि मैच में अतिथि के रूप में नगरपालिका पार्षद एडवोकेट राजेश लालवानी, ब्रजेश सक्सेना, शराफत खान व रामलाल ग्वाला ने उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। खिलाडियों को संबोधित करते हुए ब्रजेश सक्सेना व एड. राजेश लालवानी ने कहा कि नपा द्वारा ये फुटबाल स्पर्धा खिलाडियों की खेल प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से की जा रही है। सभी खिलाड़ी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर नीमच का नाम देशभर में रोशन करें। मैच के निर्णायक के रूप में पुनीत निर्वाण, मोहम्मद रईस, राजेश निर्वाण, अब्दुल हमीद ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
संचालन राजेश (पप्पू) मंगल व पार्षद रामचंद्र धनगर ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी डॉ. आसिफ खान, सत्तार भाई, बुंदु भाई, राजूभाई बोहरा, नासिर खान, लक्ष्मीनारायण सफा, नरेंद्र पाटीदार, ओम बंसल सहित अनेक वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी व फुटबाल प्रेमी जनता उपस्थित हुई।