डीकेन। स्थानीय डीकेन में संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र. भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया गया। सामाजिक अंकेक्षण दल में अधिकारी श्री कृष्ण कुमार जी घोटे प्राध्यापक, MANIT Bhopal, श्रीमती प्रीति ओंकर सह प्राध्यापक, MANIT Bhopal, डॉ. बसंत राव जरैलिया सामाजिक विकास विशेषज्ञ, SLTC संचालनालय भोपाल उपस्थित थे।
उपस्थित दल के अधिकारियों द्वारा निकाय के परिषद हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के उद्देश्यों के बारे में बताया गया। तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के सामाजिक अंकेक्षण से अवगत कराया गया। अंकेक्षण में उपस्थित हितग्राहियों से मुलभुत सूविधाओं जैसे विद्युत कनेक्शन, नल कनेक्शन, शौचालय, गैस कनेक्शन आदि की उपलब्धताओं से संबंधित फार्म भरवाया गया। उक्त कार्यक्रम दिनांक 11 जनवरी से 12 जनवरी 2025 दो दिवस तक चला।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, निकाय कर्मचारी, हितग्राही आदि उपस्थित थे।