Latest News

गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा नीमच सिटी का अगले दौर में प्रवेश।

Neemuch headlines January 13, 2025, 6:40 pm Technology

नीमच । नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से राजेन्द्रप्रसाद स्टेडियम, नीमच पर आयोजित गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 13 जनवरी को नीमच सिटी फुटबाल क्लब व हिरोज फुटबाल क्लब के बीच रोमांचक मैच खेला गया।

जिसमें नीमच सिटी फुटबाल क्लब ने 3-1 से विजयश्री हांसिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि मैच में अतिथि के रूप में नगरपालिका पार्षद रूपेन्द्र लोक्स व पार्षद प्रतिनिधि राकेश सोनकर ने उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। पार्षद श्री रूपेन्द्र लोक्स ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि नीमच की पहचान फुटबाल से है। सभी खिलाड़ी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर नीमच की पहचान को कायम रखें। मैच के निर्णायक के रूप में श्री विकास सरसवाल, मोहम्मद रफीक (रफ्फू), श्री अब्दुल हमीद व रफीक हाशमी ने अपनी सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन राजेश (पप्पू) मंगल ने किया। मैच की कामेंट्री पार्षद रामचन्द्र धनगर ने की।

मैच के दौरान डीएफए के पूर्व सचिव डॉ. आसिफ खान, सत्तार खान, बुन्दु दुर्रानी,  लक्ष्मीनारायण (लाला) सफा, धर्मेन्द्र परिहार सहित अनेक वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ियों व खेल प्रेमी दर्शकों ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहर्वधन किया।

Related Post