नीमच। सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संपूर्ण म0प्र0 में दिनांक 01- 01-25 से 31-01-25 तक " सडक सुरक्षा माह -2025 परवाह " थीम अंतर्गत सडक दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में 10 प्रतिशत तक कमी लाने के उददेश्य से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है साथ ही पेम्पलेटस वितरण एवं ट्रेक्टर ट्राली एवं भारी वाहनो पर रिफलेक्टर / रेडियम लगाने का कार्य लगातार किया जा रहा है. इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक की अभिषेक रंजन के निर्देशन में यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान एवं एमपीआरडीसी / जेटीसीएल टीम द्वारा नयागांव टोल प्लाजा पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर वाहनों पर रिफलेक्टर लगाये गये,
पेम्पलेट का वितरण किया गया एवं यातायात नियमो का पालन करने वाले वाहन चालको फुल देकर स्वागत किया गया, साथ ही ट्रेक्टर ट्राली पर रेडियम / रिफलेक्टर चिपकाये गये। वर्तमान समय में वाहनों की बढती दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात नियमों के प्रति वाहन चालको को जागरूक करने के उददेश्य से एमपीआरडीसी / जेटीसीएल टीम एवं यातायात पुलिस द्वारा नयागांव टोल प्लाजा पर माँ सरस्वती तस्वीर पर दिप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जिसमें उपस्थित एमपीआरडीसी / जेटीसीएल टीम एवं यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन करने की आमजन से अपील की गई। साथ ही नयागांव टोल हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने एवं हेलमेट पहनने की हिदायत दी, हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको को फुल देकर सम्मानित किया गया एवं पेम्पलेटस का वितरण किया गया, ट्रेक्टर ट्राली एवं भारी वाहनो पर रिफलेक्टर लगाये गये।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी व्यगक्तियों को यातायात के नियमो का पालन करने की शपथ दिलाई गई। जागरूकता कार्यक्रम में यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान, सुबेदार धर्मेन्द्र सिंह गौर, जेटीसीएल की ओर से व्हाय.एस. पॅवार (जीएम जेटीसीएल), अभिलाष जैन (आरई जेटीसीएल), सुनिल शर्मा (एचएसई ऑफीसर), राजीव मिश्रा (एचएसई ऑफीसर), दिनेश चंद्रन (प्लाजा मेनेजर), गौरख धात्रक (प्लाजा मेनेजर), विनित चोधरी एवं नयागांव चौकी प्रआर महेश तोमर एवं नयागांव चौकी एवं जेटीसीएल स्टॉफ उपस्थित रहा।