Latest News

कार चालक ने मोटर सायकल को मारी टक्कर, 1 व्यक्ति और 2 बालिकाए घायल

श्रीपाल बघेरवाल January 13, 2025, 8:41 am Technology

नीमच। नीमच जिले के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भरभढ़िया के समीप देर शाम एक कार चालक ने मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे 1 व्यक्ति सहित 2 बालिकाओ को गंभीर चोटे आई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंट्रो कार क्रमांक RJ 37 CA 0226 ने मोटर साइकल RJ 09 TS 1380 को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे मोटर सायकल सवार युवक कन्हैयालाल पिता राधेश्याम उम्र 32 वर्ष जाति रेगर निवासी आवरीमाता चित्तौड़गढ़ और उनकी 2 पुत्रियों भूमिका 15 वर्ष और चीनू उम्र 10 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।

इनमें कन्हैयालाल की हालत को देखते हुए उन्हें रेफर किया गया है। वही पुलिस पुरे मामले की जाँच कर रही है।

Related Post