Latest News

मनासा थाना प्रभारी की तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही टाटा योध्दा पीकअप से 383 किलो डोडाचूरा सहित तस्कर गिरफ्तार

Neemuch headlines January 13, 2025, 8:20 am Technology

मनासा। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन एस सिसोदिया व एसडीओपी विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिव रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा टाटा योध्दा पीकअप वाहन से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करते राजस्थान राज्य के एक युचक को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी अनुसार दिनांक 12.01.2024 को थाना मनासा पर मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए खांडीया गणेश मंदिर के पास मनासा भाटखेडी रोड से आरोपी विनोद पिता प्यारा जी कंजर उम्र 24 साल नि० चेची थाना बेगु जिला चित्तोडगढ़ राजस्थान के कब्जे वाली टाटा योध्दा वाहन के आरजे 27 जीसी 5033 में भरे 21 प्लास्टिक के कटटे में भरा कुल 03 क्विंटल 83 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया जाकर आरोपी के विरुध्द धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजिबध्द कर विवेचना में लिया गया है आरोपीयों से डोडाचुरा के संबंध में पुछताछ जारी है।

गिरफ्तार आरोपी :-

विनोद पिता प्यारा कंजर उम्र 24 साल नि० चेची थाना बेगु जिला चित्तोडगढ राजस्थान। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि० तेजसिंह सिसोदिया, प्रआर लालसिंह मीणा, आर नवीनसिंह, आर कुशलपाल, आर अनिल धाकड, आर अनिल असवार, आर दिपक सेन, आर तेजसिंह, आर हेमंत सिंह, आर जितेन्द्र सिंह, सेनिक घनश्याम का विशेष योगदान रहा।

Related Post