कुकड़ेश्वर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या के विरोध में कुकड़ेश्वर के सभी पत्रकारों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। पत्रकारों ने नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे (टप्पा कार्यालय, कुकड़ेश्वर) के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि बीजापुर जिले में खनन माफिया के विरुद्ध खबर कवरेज करने गए पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के सभी दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।
पत्रकारों ने इस अमानवीय घटना पर गहरा दु:ख और आक्रोश व्यक्त किया। पत्रकारों ने राष्ट्रपति से यह भी आग्रह किया कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज में सच्चाई और पारदर्शिता लाने के लिए कार्य करते हैं। ऐसे में उन पर हो रहे लगातार हमले न केवल निंदनीय हैं, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कमजोर करने का प्रयास हैं।
ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित पत्रकार :-
सतीश खाबिया, प्रकाश एस. जैन, दशरथ नागदा कैलाश राठौर विनोद पोरवाल, गोपालदास बैरागी, भगवती प्रसाद सोनी, महेश मोनू मोदी, भंवरलाल मांडीवाल, लोकेश मोदी, शांतिलाल शर्मा, प्रजापाल सिंह हाड़ा, सोनु शास्त्री, राजेंद्र भट्ट, प्रदीप मौर्य, दिनेश खींची, मोहित मोदी, अजय सेन, रोहित बैरागी सहित समस्त पत्रकारगण उपस्थित थे पत्रकारों ने मांग की है कि दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।