Latest News

जाजू कॉलेज द्वारा कॉलेज चलो अभियान आयोजित

Neemuch headlines January 9, 2025, 6:10 pm Technology

नीमच ।श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच का दल शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नीमच में पहुंचा। प्रभारी प्राचार्य अरविंद शर्मा से बातचीत उपरांत स्मार्ट कक्षा में 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को एकत्र किया गया।

सर्वप्रथम डॉ. बीना चौधरी ने नई शिक्षा नीति की विशेषताएं बताते हुए महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों, विविध शैक्षणेतर गतिविधियों और उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्रीमती कुसुम मालवीय ने विविध छात्रवृत्तियों एवं शासन की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी और छात्राओं को महाविद्यालय में काउंसलिंग हेतु आने का परामर्श दिया। मनोज धाकड़ ने प्रवेश प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महाविद्यालय दल द्वारा विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान किया गया और उन्हें महाविद्यालय भ्रमण हेतु आमंत्रित किया गया। उत्कृष्ट महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के 81 छात्राओं ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की।

इसी प्रकार जाजू महाविद्यालय के दल ने नूतन स्कूल का भी भ्रमण किया और वहां के 17 छात्रों को कॉलेज चलो अभियान योजना के माध्यम से जानकारी दी।

Related Post