नीमच। शहर में सामाजिक सेवागतिविधियो में हर दम नए आयाम स्थापित करने वाली संस्था इनरव्हील डायमंड नीमच सेवा गतिविधियों के क्षेत्र में अपनी साख बना चुकी हैं। इसी के अंतर्गत संस्था द्वारा स्थानीय रेडक्रॉस द्वारा संचालित मुख बधीर विद्यालय में एडवोकेट अजय सैनी व परिवार के सहयोग से सभी बच्चो को स्वेटर वितरित किये।
साथ ही क्लब द्वारा महीनों से हैप्पी स्कूल के लिए अथक प्रयास किये जा रहे कन्या माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता को देखते हुए हेंड वाश स्टेशन व बच्चो को स्वछ जल के लिए नल फिटिंग करवाए। जिससे वहां बच्चों के चेहरों पर ख़ुशी झलक उठी।व साथ ही क्लब सदस्यों ने बच्चो के साथ कुछ पल बिताए। इसी मौक़े पर क्लब अध्यक्ष पूजा खण्डेलवाल ने बताया इनरव्हील डायमंड जिले में लगातार 10 वर्षो से गरीब,दिन-दुखियो ओर पीड़ितो की सेवा में हर दम अग्रणीय रहता है। लगातार बढ़ते क्रम में असहायों और मानवीय सेवा गतिविधियों में अग्रणी रहा है।उक्त कार्यक्रम में क्लब सचिव अर्पिता जिंदल,पूजा गर्ग,लक्ष्मी शर्मा,दिशा सैनी,शिवांगी जैन एवं विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।