चीताखेड़ा। देश का विख्यात प्रसिद्ध तीर्थ स्थल राजस्थान के मंडफिया धाम में प्राकट्य योगेश्वर देवकीनंदन भगवान श्री सांवलिया सेठ के दिव्य दर्शन की जिग्यासा लेकर श्री श्याम मित्र मंडल चीताखेड़ा द्वारा तीन दिवसीय पैदल यात्रा संघ कल दिवस 10 जनवरी 2025 शुक्रवार को प्रातः 7 बजे डीजे साउण्ड, बैण्ड बाजों व ढोल ढमाकों निकाला जा रहा है।
पैदल यात्रा संघ कल दिवस 10 जनवरी 2025 शुक्रवार को प्रातः 7:00 बजे चीताखेड़ा के बजरंग मंदिर से डीजे, ढोल ढमाकों एवं बैण्ड बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा के रूप में पैदल यात्रा प्रारंभ होगी। जो कि बड़ा गणपति चौक, शेख मोहल्ला, माणक चौक, नीम चौक, सदर बाजार, चैनपुरा चौराहा, बस स्टैंड से परिभ्रमण करती हुई, आरोग्य देवी महामाया आवरी माता जी के दिव्य दर्शन कर राजस्थान की ओर सांवलिया सेठ के लिए पैदल यात्रा संघ कुच करेगा। यह पैदल यात्रा न किसी के चंदा से और ना ही राजनीतिक भावना से यह संघ पतियों के जब के दम पर राजनीति से परे होकर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर धर्म के प्रति भक्ति भावना के साथ सैकड़ो श्रद्धालुओं को सांवलिया सेठ के दिव्य दर्शन करवाने हेतु संघ पतियों द्वारा यह पैदल यात्रा निकाली जा रहा है।
श्री श्याम मित्र मंडल के संघ पतियों ने क्षेत्र की समस्त धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित समय पर बजरंग मंदिर पहुंचकर पैदल संघ यात्रा में सहभागी बने और धर्म लाभ ले।