Latest News

ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की सेक्टर बैठक संपन्न

विनोद पोरवाल January 9, 2025, 8:34 am Technology

कुकड़ेश्वर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देशानुसार वीरेंद्र सिंह ठाकुर जिला समन्वयक महेंद्रपाल सिंह भाटी ब्लॉक समन्वयक की दिशा निर्देश में जनवरी माह के द्वितीय बुधवार की प्रस्फुटन समितियो की सेक्टर बैठक गांव फोफलिया में नवांकुर संस्था लाल कुंवर भगवती शिक्षण समिति कुकडेश्वर के तत्वाधान में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में नवांकुर संस्था प्रभारी भगवती प्रसाद सोनी द्वारा सभी को संबोधित करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां अपने-अपने ग्राम में शिक्षा, स्वास्थ्य ,स्वच्छता नशा मुक्ति, पर्यावरण तथा मध्य प्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार के साथ विभिन्न प्रकार के आयोजन समय-समय पर करती है इसी संदर्भ में जनवरी माह के द्वितीय बुधवार की बैठक गांव फोफलिया में संपन्न हुई।

जिसमें आदर्श गांव को लेकर चर्चा करते हुए बताया कि अपना गांव शिक्षा, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, विवाद मुक्त जैविक खेती, जल संरक्षण पर्यावरण के क्षेत्र में कैसे आगे आ सके उसके लिए योजना बनाकर गांव में कार्य करने हेतु समिति के सदस्यों को बताया और कहा कि अपने-अपने गांव में मध्य प्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने में समिति के सदस्य पात्र हितग्राहियों को सहयोग प्रदान करें। बैठक में प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों के साथ ग्रामवासी उपस्थित थे सभी को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ सेक्टर प्रभारी द्वारा दिलाई गई।

कार्यक्रम का संचालन राहुलदास बैरागी ने किया तथा आभार ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति फोफलिया के अध्यक्ष कमल रावत ने माना ।

Related Post